फ़ॉलोअर

रविवार, 27 अक्तूबर 2013

चर्चित तीर-6

स्वागत् है आपका SwaSaSan पर....

 
6.
नरेन्द्र मोदी एवं रा. स्व. संघ दोनों ही का
राष्ट्रवादिता श्रेष्ठतम गुण है.....
एकमात्र एवं निकृष्टतम अवगुण
विरोधी विचारधारा के उठते स्वर का परिहार
स्वर के श्रोत को ही मिटाकर कर देना .…
चुनावों के मौसम में मोदीजी भी  ….
 कांग्रेसियों का अनुसरण करते दिख रहे हैं ?
यथा कांग्रेसियों को केवल तीन पूर्व प्रधानमन्त्री ही उल्लेखनीय लगते हैं ….
मोदीजी को बस एक …
कांग्रेसियों को केवल
कांग्रेस शासित प्रदेश
अग्रणी दिखते हैं
मोदीजी को
केवल (भाजपा शासित में से भी) गुजरात ?
.
यदि लम्बे समय तक
लगातार शासन कर पाना ही विशेषता है
तो केंद्र के लिए कौन अधिक योग्य ???
.
 'स्व-सा-सन' अनुसार
विभिन्न उत्कृष्टता मानदंडो पर मापने पर
अब तक के सर्वश्रेष्ठ
भारतीय प्रधान-मंत्री क्रमशः
१-
राजीव गाँधी
(सर्व प्रथम राजनेता जिसने ८५% तक के भ्रष्टाचार
को स्वीकारने का साहस दिखाया ,
दूर करने के उपायों के रूप में
कम्प्यूटरीकरण की जिद्दी शुरुआत की,
आधार कार्ड की आधारशिला रखी,
 सर्वदलीय सहमती की विचारधारा की शुरुआत की )
२- लालबहादुर शास्त्री
(बहुत छोटा सा कार्यकाल किन्तु देश को
खाद्यान्न आत्मनिर्भरता की ठोस अवधारणा का सूत्रपात किया )
३- इंदिरा गाँधी
(दो निर्भीक महत्वपूर्ण कदम
बांग्लादेश का  निर्माण ,
पाक प्रोत्साहित सुलगते पंजाब में आतंकवाद का दमन,)
(-बड़ी भूल  आंतरिक आपातकाल -)
४- अटल बिहारी बाजपेयी
(उचित समय पर ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क मार्ग उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री सड़क  योजना,
शिक्षा को आन्दोलन के रूप में उभरने के प्रयास )
५- मनमोहन सिंह
(आम आदमी के हित में सर्वाधिक बड़े और कड़े फैसले लेने में साहसिक सफलता
.क- डायरेक्ट ट्रान्सफर स्कीम की शुरुआत,
ख. - दुनियाँ भर में आयी आर्थिक मंदी से
देश को न्यूनतम प्रभावित होने देने में सफल
ग.- घरेलु गैस पर सब्सिडी सीमित करने का कदम,
घ.- खाद्यान्न सुरक्षा योजना )
च.- भूअधिग्रहण अधिनियम   .
वर्तमान मुख्य मंत्रियों
  में-
१- शिवराज सिंह
(प्रदेश कि विकास दर - 04 से शुरु कर 10 के ऊपर तक पहुचाने मे
विवाद रहित प्रशासन के साथ् सफल !
कारण रहे लोक सेवा गारंटी जैसे विषिष्ट कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण,
भ्रष्टाचारी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही कि त्वरित अनुमति,
साम्प्रदायिक भेदभाव रहित शासन
किसी पूर्व शासक द्वारा प्रारम्भ की योजना को बन्द नहीं किया गया,
विपक्षी केन्द्र शासन की जनहित कारी योजनाओं को परहेज रहित लागू किया जाना आदि ! )
२- नीतिश  कुमार
(गुण्डाराज के लिए विश्व प्रसिद्ध बिहार को विकास के लिए प्रसिद्ध बनाने में सफल)
३- नरेन्द्र मोदी
(गुजरात की प्रसिद्धि भी सारे विश्व में पिछले 100 बर्षो से अधिक से है!
इसीलिए गुजरात का थोडा और विकास ऊपर  लिखे प्रदेशों की तुलना में  कम किन्तु महत्व्पूर्ण .
नवोन्मेशी योज्नाओं यथा नहरों के खुले हिस्से पर
सोलार पेनल लग्वाने जैसी योजना का लागू करवाना आदि. )
४- शीला दीक्षित
(सारे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाबजूद दिल्ली महानगर को
दुनियाँ से विश्व-स्तरीय मनवाने योग्य बनाने मे सफल!
अभी अभी मीडिया द्वारा दिल्ली चुनावों के मद्देनजर कराए सर्वे में
तमाम आरोपों के बाबजूद  सर्वप्रथम )
5.- विजय बहुगुना
(चुनाव जीतकर आते ही महाविनाश से सफल्ता पूर्वक सामना )
-----------
.... अपेक्षित हैं समालोचना/आलोचना के चन्द शब्द...

रविवार, 13 अक्तूबर 2013

पूर्वाभाश

स्वागत् है आपका SwaSaSan पर
14 मार्च 2015 को ट्वीटर पर ट्वीट कर अभी आये भूकम्प की चेतावनी जारी की गई

पूर्वाभाश 


दोस्तो ; 
यदि आप सन्मार्ग के राही हैं तो
ईश्वर आपको कुछ ना कुछ विशेष से अवश्य आशीषित करता है.
जैसे कि मेरे लिए आशीषित है कि
मुझे भविष्य मैं होने वाली सामाजिक घटनाओं का पूर्वाभाश रहता है.
कुछ आत्मिक संकेत मुझे भविष्य मैं होने जा रही घटनाओं कि जानकारी देते रहते हैं.
एक दो बार लोकल मीडिया को सूचित करने का असफल प्रयास भी किया
और अपने परिचय क्षेत्र में मौखिक सुचना भी दी
साथ ही हमारी कानून व्यवस्था से भय भी रहता है
किन्तु अब में जो भी आभाष होते हैं उन्हें जनहित मैं
सार्वजानिक जरुर करना चाहूँगा .
पूर्वघोषित सन्देश
१ . १९९४ मैं भोपाल, म प्र के परिचितों को बताया कि -
कोई ऐसी महामारी जो दुनियाँ से जा चुकी मान ली गई है
जैसे हैजा , प्लेग या  चेचक  फिर से आने वाली है
और बड़े स्तर पर प्रभावित करने वाली है.
( प्लेग आई और और नुकसान पंहुचाया)
२. हैती , चीन , पाकिस्तान , इंडोनेशिया ,  
के भूकंप आने के २-३ दिन पहले लोकल प्रिंट मीडिया को
इ-मेल सन्देश प्रेषित चीन के भूकंप की तीव्रता ६.८ बताई जो ७ रही .
३. मुंबई हमलों के बाद आतंकवादियों के भारत मैं घुसने की सुचना के बाद
उ प्र स्थित मित्रों को पहला हमला वनारस मैं
शिवरात्रि उत्सव जैसे भीड़ वाले समय मैं
होने की सुचना मार्च से मई २००९ के बीच एस एम् एस द्वारा दी . 
(धन्यवाद् दोस्तों का जो उस एस एम् एस को भूल गए
अन्यथा शायद पुलिस मुझे परेशान कर रही होती)

कुछ पूर्वाभाश
१. प्रधान मंत्री के रूप मैं श्री मन मोहन सिंह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेंगे .
यदि ऐसा होता है तो भी राहुल गाँधी अगले पी एम् नहीं होंगे
कोई बिलकुल चोंकाने वाला नाम नया पी एम् होगा .
२. वाराणसी हमलों का सुराग मुंबई के स्थान पर दिल्ली  से मिलेगा .
उपरोक्त केवल पूर्वाभाश हैं इनके सच होने का में कोई दावा नहीं करता .

अपेक्षित हैं समालोचना/आलोचना के चन्द शब्द...

बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

स्वसासन सोशल मीडिया अवार्ड्स-1

स्वागत् है SwaSaSan पर



१.- Rs. २१०००/-, २.-  Rs. ११०००/-, ३.-५१००/-  + १०००/- क़े ११ तथा ५०१/- के २१ 
दोस्तो;
२ अक्टूबर गांधी / शास्त्री जयंती पर घोषित
के विषय मै आपने पढा,
स्वसासन इन अवार्ड्स को देने प्रतिबद्ध है !
यह आप पर निर्भर है कि
आप स्वसासन को होने वाले लाभहानि के लेखे जोखे में ,
 विश्वास अविश्वास  पर विचार करने  में,
समय खर्चें अथवा
सकारात्मकता को समर्थन में .......
प्रस्तुत है  विस्तृत
नियम एवं शर्ते
१.-केवल सकारात्मक अभिव्याक्तीयो वाली सर्वश्रेष्ठ तीन प्रोफ़ाइल को
ही सम्मिलित किया जायेगा (सकारात्मकता आलोचना का अधिकार नहीं छीनती
वरन सशक्त, संयत, समालोचना का विकल्प प्रस्तुत करती है)
२.- यदि समस्या या विसंगती को इंगित करना उद्देश्य हो
तो उन्मूलक तार्किक उपाय भी  सुझाये जाने चाहिये .
३.- किसी भी तरह कि अश्लीलता युक्त प्रस्तुतीकरण अस्वीकार्य
(यौन बिषयो  पर स्वस्थ चर्चा अश्लीलता नहीं )
४.- केवल स्वयं द्वारा आवेदित प्रोफ़ाइल पर ही विचार संभव है संपूर्ण सोशल मीडीया पर नहीं !
५.- 'स्वसासन' ब्लोग लिंक
 को फालो / सब्स्क्राइब कर रखना आवश्यक है !
 http://swasaasan.blogspot.com;
http://swasasan.in;
http://swasasan.com ,
एवं SwaSaSan के अन्य सकारात्मक पेजेज का 
फालो / सब्स्क्राइब अपेक्षित है !
(ताकि सकारात्मकता को सम्बल मिल सके )
१.- https://www.facebook.com/AapIndia.MeIndia#
२.- https://www.facebook.com/groups/changetuchange/
३.- https://www.facebook.com/pages/Kahte-HAIN-KI-HAI-CharchiT-KAA-Andaaj-e-Bayaan-Aur/181767648621844
४.- https://www.facebook.com/groups/charchit/
५.- https://www.facebook.com/Swatantrata.Saakaar.Sangh
६.- https://www.facebook.com/pages/%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%B6-%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%80/229465957180735
७.- https://www.facebook.com/groups/nodowryclub/
८- https://www.facebook.com/groups/SwaSaSan/
९.- https://www.facebook.com/NekiKarDariyaMeDaal
१०.- https://www.facebook.com/notes/
११.- https://www.facebook.com/groups/janjanjagran/
६.- इस घोषणा का लिंक, काँपी/शेयर कर,
अपने प्रोफ़ाइल पेज पर प्रमुखता से प्रदर्शन अपेक्षित है !
(करने के लिए इस पोस्ट के नीचे शेयर विकल्प मे से आपकी प्रोफाइल से सम्बन्धित विकल्प (Facebook, G+1,  blogger, Twitter etc.)का चुनाव कर  अपने विचारों सहित शेयर करें )
(ताकि सकारात्मकता को आपाका समर्थन सिद्ध हो सके एवं मिल सके )
=======
किसी भी तरह के परिवर्तन का अधिकार SwaSaSan को रहेगा !
प्रत्येक रविवार को इसी साइट पर सम्बन्धित सूचानाएं प्रदर्शित की जायेंगी ! 
नोट-  गूगल ट्रांस्लेशन की मदद से लिखा गया है
भाष़ायी अशुद्धीयोँ हेतु क्षमा कीजिये!
http://swasaasan.blogspot.com/2013/10/blog-post.html
अपेक्षित हैं समालोचना/आलोचना के चन्द शब्द...
'चर्चित'
http://www.swasaasan.blogspot.com 
पिछली २ अकटूबर को प्रदर्शित पन्क्तियां .....
सोशल मीडिया का महत्व दैनंदिन बढता ही जा रहा है... दुरूपयोग भी ;
'स्वसासन' दुरूपयोग को हतोत्साहित
और सद को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य को 
अपना नैतिक कर्तव्य मानता है !
इसीलिये आज के पुनीत दिवस 
जब 'महात्मा गांधी' और शस्त्री जी दोनो की जयंती है !
 पह्ले पहल भारतीय सोशल मीडिया अवार्ड घोषित कर 
दोनो महान बिभुतियो को श्रद्धांजली अर्पित करता है ! 
   दोनो हि विभूतिया सकारात्मकता कि समर्थक रही है 
इसीलिये सकारात्मकता को समर्पित इस अवार्ड कि घोषणा
हेतू आज सर्वोचित अवसर है !
ये पुरुष्कार ३० अगस्त २०१४ को घोषित,  एवं २ अक्तूबर २०१४ को वितरीत किये जायेंगे!
 प्रथम आवश्यक शर्त है हिंदी(अन्ग्रेजी, उर्दू आदी से  संक्रमित हिंदी भी स्वीकार) में,
 भारत मे प्रचलित किसी भी सोशल मीडिया(यथा ब्लागर, फेसबुक, आदि) पर प्रोफ़ाइल,
केवळ सकारात्मक अभिव्याक्तीयो वाली सर्वश्रेष्ठ तीन प्रोफ़ाइल को 
क्रमशः
प्रथम
रू २१०००/-  (रुपये इक्कॆस हजार मात्र ) 
द्वतीय
 रु ११०००/- (रुपये ग्यारह हजार मात्र)
तृतीय 
रु ५१००/-(रुपये पांच हजार एक सौ मात्र)
 (प्रेषण बैंक ड्राफ्ट अथवा खाते में  अंतरण द्वारा) 

Translate